Tokyo Olympics 2021: Golfer Aditi Ashok in Finals, India hoping for GOLD | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-06 20

23-year-old Aditi Ashok has reached the fourth round of golf, she has a chance to win India gold. Aditi is second with 12 strokes. Korda Nelly is three strokes behind Aditi American golfer, who is at the first position with 15 strokes. The fourth and final round of games will start tomorrow at 7 am and Aditi Ashok remains in the race for the gold medal. If Aditi wins gold in the match to be held tomorrow (August 7), she will create history.

23 वर्षीय अदिति अशोक गोल्फ के चौथे और राउंड में पोहोच चुकी है उनके पास ये मौका है की वो भारत गोल्ड दिला सके। अदिति 12 स्ट्रोक के साथ दूसरे पायदान पर है। अदिति अमेरिकी गोल्फर से कोरडा नेली तीन स्ट्रोक पीछे चल रही है जो 15 स्ट्रोक के साथ पहले पायदान पर है। चौथे और आखिरी राउंड का खेल कल शनीवार को सुबह 7 बजे से शुरू होंगे और अदिति अशोक स्वर्ण पदक की रेस में बनी हुई हैं। अगर अदिति कल (7 अगस्त ) को होने वाले मुकाबले में गोल्ड जित लेती है तो वो इतिहास रच देंगी।

#TokyoOlympics2021 #AditiAshok #OlympicGames